
सामुदायिक भवन की मांग को लेकर वाल्मीकि समाज ने दिया ज्ञापन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 19, 2022
- 480 views
तलेन ।। नगर के वाल्मीकि समाज ने वाल्मीकि समाज के नगर अध्यक्ष अजय चदेले के नेतृत्व में एक ज्ञापन सी .एम .ओ. भगवान सिंह भिलाला को दिया जिसमे मांग की गई कि वाल्मीकि समाज के पास भूमि नही है जिससे सामाजिक कार्यक्रम करने में परेशानी होती है वही वार्ड 3 मेला ग्राउंड में पशु चिकित्सालय के पास एक कम्युनिटी हाल बना हुआ था जो कि जर्जर हालत में है उस जगह पर कोई भी कब्जा कर सकता है उक्त स्थान पर समाज का सामुदायिक भवन बनवाने की कृपा करें । जिससे समाज के धर्मिक व सामाजिक कार्यक्रम हो सके । वही इस मौके पर अनु सूचित जन जाति जन जाति विकास परिषद नई दिल्ली के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश कौशल गोपाल चंदेले ताराचंद चंदेले राम पाल चंदेले मनोज चंदेले राजेश डोडिया राजेश कछवा ,राजा चंदेले ,रोहित चंदेल,बबलू चंदेले जानकी लाल चंदेले ,दीपक चंदेले सहित कई समाज जन उपस्थित थे ।
रिपोर्टर