चोरी की विभिन्न घटनाओं में 22 लाख 95 हजार का माल चोरी

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के अलग अलग चोरी की घटनाओं में 22 लाख 95 हजार 547 रुपये का आभूषण,एल्यूमिनियम पाउडर सहित मोबाइल फोन चोरी होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक कशेली गांव के स्वराज नगर में रहने वाले ज्ञानेश्वर मल्हारराव नेवकर के बंद मकान में अज्ञात चोर ने घुसकर कर आलमारी में रखा सोने का आभूषण सहित पर्स में रखे नकद कुल 2 लाख 14 हजार रुपये चोरी कर लिया है। जिसकी जानकारी मिलने पर मकान मालिक नेवकर ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कारवाई है। इसी तरह अज्ञात चोर ने वल गांव रोड पर स्थित कृष्णा बाई कंपाउड स्थित पीयु केम इम्पेक्स प्रा.लि.कंपनी का गोदाम का दरवाजा तोड़ कर गोदाम में रखा 19 लाख 76 हजार 555 रुपये कीमत के ग्राफाईट पाॅवडर, एल्यूमिनियम पाउडर आदि विभिन्न कंपनियों के पाउडर को चोरी कर लिया। गोदाम के मालिक उमेश नरेंद्र व्यास ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। भोईवाडा पुलिस थाना अंर्तगत भंडारी कंपाउड स्थित न्यु मुस्कान के दुकान का शटर तोड़ कर अज्ञात चोर ने दुकान में रखे मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर,पावरबैक, सीसीटीवी कैमरे कुल लगभग 70 हजार 992 रुपये का माल चोरी कर लिया है। मोबाइल दुकान के मालिक रिजवान हसरत खान ने इसकी शिकायत भोईवाडा पुलिस में दर्ज करवाई है। नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत भिवंडी रोड़ रेल्वे स्टेशन, टिकट घर के सामने पार्किंग की गयी हीरो होंडा कंपनी की एक्टिवा स्कूटर क्रमांक एम.एच. 04,जी एक्स 2391 को अज्ञात चोर ने भोर में चोरी कर फरार हो गये। निजामपुर पुलिस थाना अंर्तगत अज्ञात चोर ने म्हाडा कालोनी स्थित मकान में घुसकर दो मोबाइल फोन चोरी कर लेने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट