मोबाइल चोरी कर आॅन लाईन पद्धति से बैंक खाता से निकाल लिया पैसा। दो गिरफ्तार

भिवंडी।। शहर में आऐ दिन चोरों द्वारा नागरिकों के मोबाइल फोन को चोरी व लूट करने की घटना घटित हो रही है। किन्तु अब मोबाइल चोरी कर बैंकों में जमा पैसों की भी चोरी करना शुरू कर दिया है। ऐसी ही एक घटना नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत चार जनवरी को घटित हुई थी। पुलिस के मुताबिक अंबुज श्याम बहादुर सिंह ने अपना मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत चार जनवरी को पुलिस थाना में दर्ज करवाया था। दूसरे दिन उनके बैंक खाता से 35 हजार रूपये आॅन पद्धति से अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिया। नारपोली पुलिस थाना में उन्होंने इसकी भी शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज तांत्रिक पद्धति से जांच करना शुरू किया था। इस दरमियान पुलिस ने शाहनवाज दाऊद अंसारी व तारिक अजगर अली अंसारी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दरमियान खुलासा हुआ कि दोनों ने पहले मोबाइल चोरी किया और उसके पास उस मोबाइल सिम को दूसरे मोबाइल में डालकर चालू किया। इसी नबंर पर दोनों ने गुगल पे शुरू कर शिकायतकर्ता अंबुज श्याम बहादुर सिंह के बैंक खाता से 35 हजार रूपये निकाल लिया। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन व चोरी के पैसे कुल 59 हजार रुपये का मुद्देमाल बरामद किया है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि मोबाइल फोन नंबर आपके नेट बैकिंग से जुड़ा हुआ है। ज्यादातर लोग अब मोबाइल फोन से पे करना पसंद कर रहे है। जिसके तहत अब मोबाइल को संभालकर रखने की आवश्यकता है। अगर आपका मोबाइल फोन चोरी होता है। तो सबसे पहले आप मोबाइल फोन की सभी सेवा को तत्काल बंद करवाऐ इसके आलावा अपना सिम कार्ड को बंद करने की आवश्यकता है।  इस प्रकार का आह्वान भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने नागरिकों से की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट