
सड़क हादसे में युवक की मौत।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 22, 2022
- 464 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के नासिक - मुंबई महामार्ग पर स्थित दिवा गांव के समीप एक मोटरसाइकिल सवार को गैस की टैंकर ने पीछे से टक्कर मार देने के कारण घटना स्थल पर उसकी मृत्यु होने की घटना घटित हुई है। नारपोली पुलिस ने गैस टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार संतोष बैजनाथ ऒझा (27) अपनी मोटरसाइकिल से ठाणे की तरफ जा रहा था। दिवा गांव खाड़ी पुल, बॉम्बे डाबा के सामने पीछे से आ रही गैस टैंकर क्रमांक एच आर 55 आर 3232 के चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर मौंत हो गयी है। पुलिस ने टैंकर चालक मुन्नालाल महाजन सरोज के खिलाफ धारा 304(अ),279 सहित मोटर वाहन कायदा कलम 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक व्ही.बी.बढे कर रहे है।
रिपोर्टर