368 मुंगराबादशाहपुर का चुनावी दंगल - ब्राह्मणों का हित बसपा में नहीं भाजपा में है

जौनपुर मुंगरा बादशाहपुर की भाजपा प्रत्याशी अजय शंकर अज्जू भैया के आवास पर पहुंचे वहां पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हर समुदाय हर वर्ग के लोग अज्जू भैया से मिलने को सुबह ही बेताब थे समाजसेवी जज सिंह अन्ना भी  आज पहुंचे और अज्जू भैया से कुछ सवाल किया जिसका अज्जू भैया ने बहुत ही सटीक जवाब दिया अन्ना ने कहा कि एक प्रतिशत ब्राह्मण मुंगरा बादशाहपुर में बसपा प्रत्याशी दिनेश शुक्ला उर्फ गुड्डू भैया के साथ जा रहे हैं उनके बारे में आपका क्या कहना है तो अज्जू भैया ने साफ शब्दों में जवाब दिया कि ब्राह्मण का हित बसपा में कभी भी नहीं हो सकता है और बसपा में जाकर अपनी संस्कार को चौपट कर रहे हैं ब्राह्मणों से अपील है कि जो बसपा में जा रहे हैं वह भाजपा में तुरंत आए  वही अन्ना ने  दूसरा सवाल पूछा कि मुंगराबादशाहपुर में पटेल समुदाय असमंजस की स्थिति में है समाजवादी पार्टी पंकज पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है तो पटेल समुदाय जात बिरादरी के नाम पर पंकज पटेल की तरफ जाए या विकास के नाम पर भाजपा में जाए पटेल समुदाय सोच नहीं पा रहे हैं कि भाजपा में जाऊं या  जात बिरादरी के नाम पर सपा में जाऊं भाजपा प्रत्याशी अज्जू भैया ने साफ शब्दों में कहा कि पटेल समुदाय का हित भाजपा में ही है मोदी सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति लगाकर के विश्व में पटेल समुदाय को आसमान की बुलंदियों पर चढ़ा दिया अपना दल अनुप्रिया पटेल जी से समझौता कर डा.आर एस पटेल को मड़ियाहूं से टिकट दिया है अगर मुंगरा बादशाहपुर में पटेल समुदाय भाजपा में वोट देगा तो मड़ियाहूं में भाजपा के लोग पटेल समुदाय के प्रत्याशी अपना दल के उम्मीदवार आर एस पटेल को वोट देंगे अन्यथा भाजपा के लोग मड़ियाहूं में अपना दल प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे । पटेल समुदाय भाजपा में जितने शान शौकत से रहा है उतना किसी अन्य पार्टी में नहीं रह सकता पटेल समुदाय का हित भाजपा में है और पटेल समुदाय भाजपा के प्रत्याशी अजय शंकर अज्जूभैया को  विकास के मुद्दे पर वोट करेंगे उन्होंने कहा कि मैं सर्व समाज का वोट पा रहा हूं भाजपा का विधायक बन कर मुंगराबादशाहपुर में चहुंमुखी विकास की धारा बहा दूंगा 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट