मतदाता जागरूकता अभियान में विशेष योगदान पर एनएसएस समन्वयक को डीएम ने किया सम्मानित

जौनपुर, उत्तर प्रदेश।। मतदाता जागरूकता अभियान में विशेष योगदान देने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने  इस उपलब्धि पर डॉ राकेश यादव को बधाई दी है।

 सरस्वती सदन में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तर प्रदेश एल. वेंकटेश्वर लू, डीएम तथा मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने विश्वविद्यालय द्वारा चलाई जा रही मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस की  प्रशंसा की। मौके पर डॉ मनोज वत्स, स्वीप समन्वयक मोहम्मद मुस्तफा आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट