युवकों ने दिखायी मानवता, तो चिकित्सक ने दिया जीवन दान - राजेश चौबे

सुइथाकला, जौनपुर ।। कहते हैं कि मानवता किसी भी मनुष्य के लिए कुदरत का सबसे अनमोल तोहफा है,जो होता तो सबके अन्दर है,पर इसका उपयोग बहुत ही कम लोग करते देखे पाए जाते हैं| कुछ ऐसा ही सोमवार को देखने को मिला क्षेत्र के जंगीपुर गाॕव के दो युवकों में,जिसे देखने के बाद दिल अनायास बोल बैठा कि मानवता आज भी जिन्दा है|

मामला सुइथाकला क्षेत्र के जंगीपुर गाॕव का है,जहाॕ एक आँवारा कुत्ते के सात माह के बच्चे को दूसरे कुत्ते इस कदर नोच डाले कि उसकी आँते बाहर आ गई|जिसे देख उक्त गाॕव के रोहित विन्द और सूरज विन्द में मानवता जग गई|जिसे आनन फानन में दोनों युवक लेकर राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल के पास ले गए|जहाॕ चिकित्सक  दोनों युवकों की मानवता का कायल हो उठे और डाक्टर पालीवाल ने जनरल एनेस्थेसिया में एक घण्टे का आपरेशन कर उसे जीवन दान दिया|लोग दोनों युवकों की मानवता को देख प्रसंशा करते दिखे|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट