हमारा वोट शाहगंज के विकास और भ्रष्टाचार के खिलाफ- विनोद मिश्रा

जौनपुर ।। 365 विधानसभा शाहगंज के निर्दल प्रत्याशी विनोद मिश्रा ने प्रातः 7 बजे मतदान किया। उन्होंने कहा कि हमारा वोट शाहगंज के विकास और विधानसभा का लंबे समय से शोषण करने वाले मौजूदा विधायक से त्रस्त जनता को न्याय दिलाने और सर्वांगीण विकास करने के लिए है। उन्होंने सभी लोगों से अपील भी किया कि इस बात को ध्यान में रखकर सभी लोग मतदान करें  कि योगी की वर्तमान भाजपा सरकार किसानों को हर प्रकार से प्रताड़ित कर रही है आवारा छुट्टा पर फसलों को तबाह कर रहे हैं जिससे किसान बैकफुट पर आ गए हैं इतना ही नहीं किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा झांसा देने वाले मोदी योगी की सरकार में किसान सरकार के छल प्रपंच का शिकार हुआ है। 

निर्दल प्रत्याशी ने परसों रात में सपा और भाजपा के लोगों द्वारा आपसी  आरोप-प्रत्यारोप पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ शाहगंज की जनता के अधिकारों का हनन हो रहा है और जनता को हाशिए पर रखा जा रहा है तो दूसरी तरफ जनता को पैसा शराब और चुनाव चिन्ह वाली थाली बांट करके कई तरह के प्रलोभन देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं जो लोकतंत्र की सरेआम निर्मम हत्या है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि शाहगंज की जनता जागरुक हो चुकी है और वह अपनी कीमत समझती है कि उसे ₹500 और शराब से नहीं खरीदा जा सकता। उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि यदि जनता हमें विधायक चुने की तो हम शाहगंज विधानसभा क्षेत्र में घर-घर में युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। श्री मिश्रा ने कहा कि जनता सपा बसपा भाजपा और कांग्रेस सभी पार्टियों को पसंद नहीं कर रही है और उन्हें विधायक के रुप में देखना चाहती है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट