विश्व सनातन वैदिक संघ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

देवघर देवीपुर से अरविंद कुमार 

देवघर ।। विश्व सनातन वैदिक संघ के द्वारा बुधवार को पुराना सदर अस्पताल के ब्लड बैंक देवघर में थेलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सनातन सारथी ब्लड डोनर्स, वत्स सेवा समिति एवं विश्व सनातन वैदिक संघ के सदस्यों ने संयुक्त रूप से रक्तदान किया। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन विश्व सनातन वैदिक संघ के देवघर जिलाध्यक्ष शिवम सिंह के जन्मदिन एवं के अवसर पर रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आशुतोष कुमार के द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। आशुतोष सिंह ने समस्त लोगों से रक्तदान करने कि अपील की उन्होंने कहा कि आपका रक्तदान किसी की जीवन दान साबित हो सकती है। रक्तदान शिविर में जिलाध्यक्ष शिवम सिंह, प्रीतम मेहरा, शेखर कुमार, राम कृष्णा दूबे, रमेश कुमार, अभिषेख कुमार, रोहन कुमार, राहुल सिंह, किसन कुमार, सुनील पंडित, राहुल वर्णवाल, रवि राज, शेखर कुमार, राहुल वर्णवाल, शिवेन्द्र कुमार, काजल कुमारी, राम कृष्ण दुबे समेत कुल पच्चीस लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान के पश्चात सनातन सारथी ब्लड डोनर्स के संस्थापक सह विश्व सनातन वैदिक संघ के देवघर जिला अध्यक्ष शिवम सिंह ने विशेष रूप से वत्स सेवा समिति के अध्यक्ष समीर मिश्रा, समस्त रक्त दाताओं एवं उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद कहा। शिविर को सफल बनाने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में आशुतोष सिंह, विश्व सनातन वैदिक संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री धीरज झा, जिलाध्यक्ष शिवम सिंह, वत्स सेवा समिति के अध्यक्ष समीर मिश्रा, गौतम मंडल, अनय पाठक, शंभु यादव, प्रणव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट