बोरे में बंद फेंकी मिली नवजात जिंदा बच्ची

हरहुआ ।। बड़ागांव थाना क्षेत्र के सहमल पुर  स्थित प्राचीन मंदिर के समीप सुबह बोरे में भरकर नवजात बच्ची फेंकी हुई मिली। रोने की आवाज सुनकर आस -पास के लोगों ने नजदीक के न्यू लक्ष्मी अस्पताल एवम ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ0 अनिल यादव के निगरानी में इलाज कर सूचना बड़ागांव पुलिस को दे दी गई। दोपहर तक इलाज चलता रहा इसके बाद चाइल्ड लाइन सिगरा से आये संगीता भारतीय व अभय मसीह ने पुलिस व अस्पताल के लिखित कार्यवाही के बाद चाइल्ड लाइन को सिपुर्द कर दिया। बोरे में फेंकी हुई नवजात को लेकर आस -पास तरह -तरह की चर्चाएं चल रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट