
फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में मोहम्मदपुर ने बक्सर को 4-2 से हराया
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 16, 2022
- 472 views
रामगढ़ (कैमूर)।। हाई स्कूल के मैदान में आदर्श नवयुवक संघ गोड़सरा द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मोहम्मदपुर (यूपी) बनाम बक्सर के बीच खेला गया जिसमें ट्राई ब्रेकर के सहारे मोहम्मदपुर ने बक्सर को 4-2 से हराया दरअसल आज के मैच का मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया चुन्नू तिवारी रहे तो वरिष्ठ अतिथि में नरहन जमुरना के मुखिया जयप्रकाश तिवारी पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह पूर्व मुखिया डॉ संजय सिंह रहे मैच देखने के लिए क्षेत्र के लोग हाई स्कूल के मैदान में पहुँचे मैच का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया मैच में विदेशी खिलाड़ियों का भी जलवा रहा मोहम्मदपुर के तरफ से नजरिया खिलाड़ियों ने भी प्रदर्शन किया दोनों टीमों में कोई टीम गोल नहीं कर पाई अंततः ट्राईब्रेकर में मोहम्मदपुर ने बक्सर को 4-2 हराया वही वही नरहन जमुरना के मुखिया जयप्रकाश तिवारी ने पहले गोल करने वाले खिलाड़ी को ₹2000 पुरस्कार देने का घोसणा कि मैच में कमेंट्री का भूमिका तिलौथू महाविद्यालय के खेल प्रशिक्षक विनोद सिंह ,रवि सिंह यादव ने भी अपनी कमेंट्री से लोगों को प्रभावित किया तो रेफरी भूमिका में पिंटू यादव संदीप तिवारी कमलेश रहे वही मौके पर विक्की सिंह उदय सिंह माँझील तिवारी बड़े सिंह इमरान सुशील मल्लाह संतोष तिवारी सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
रिपोर्टर