दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत,चार घायल

भदोही : चौरी-कपसेठी सीमा के पास दोपहर में दो बाइकों की टक्कर में सुनील यादव (29) निवासी हृदयपट्टी-भदोही की मौत हो गई और चार अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। कपसेठी पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भदोही कोतवाली के हृदयपट्टी निवासी लालचंद यादव ने बताया कि पुत्र सुनील यादव कुकरौठी निवासी चार युवकों के साथ बाइक से वाराणसी गया था। लौटते समय बहरी नाला के पास युवक एक कार को ओवरटेक कर रहे थे उसी समय दोनों बाइकों के आपस में टकरा जाने से बाइक समेत गिर घायल हो गए। कपसेठी पुलिस गंभीर रुप से घायल सुनील को भदोही के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वाराणसी में पोस्टमार्टम होने के बाद शव घर आने पर परिजनों का रो-रो कर हालत बिगड़ गई थी। शोक संवेदना जताने वालों का तांता लगा रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट