बेस लाइन परिवार सर्वेक्षण में मिले 468 लाभार्थी

वाराणसी । हरहुआ सरकार की अति महत्वपूर्ण स्वच्छ भारत मिशन (एक कदम स्वच्छता की ओर) ग्रामीण योजना के अंतर्गत बेसलाइन 2012 में छूटे हुए परिवारो के सर्वेक्षण का कार्य हरहुआ विकास खण्ड में तेजी से की जा रही है। अब तक कुल 468 लाभार्थी शौचालय के मिले। एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार पाठक ने बताया कि पश्चिमपुर ग्राम पंचायत में151 शिवरामपुर में 140  राजापुर ग्राम पंचायत में 144 व् लमही  में 33 शौचालय में पात्र पाये गए। वहीँ कुछ ग्राम पंचायतो  जैपार ,सरायकाजी व् इंद्रवार में कोई पात्र लाभार्थी नही मिला।जीपीडीपी के तहत ग्राम पंचायतो में बैठक चलाये जा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट