चौकी प्रभारी पर मारपीट दुर्व्यवहार का आरोप

ब्यापार मण्डल ने किया चौकी प्रभारी को निलंबित करने की माँग


हरहुआ/ वाराणसी ।। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के यहां शुक्रवार को व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर चौकी प्रभारी खजुरी द्वारा राजातालाब के व्यापारी के साथ दुर्व्यवहार मारपीट के मामले में पत्रक माँग पत्र सौपते हुए चौकी प्रभारी को निलंबित करने की मांग किया। प्राप्त  जानकारी के मुताबिक मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज निवासी संगठन मंत्री दिलीप विश्वकर्मा की भूमि विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी गांव के ही दबंग प्रभावशाली प्रवृति के सतीश श्रीवास्तव कृष्ण लाल श्रीवास्तव जितेंद्र प्रांजल गौरीशंकर विश्वकर्मा द्वारा दिलीप विश्वकर्मा के भूमि पर जबरन कब्जा करने का कार्य किया जा रहा है ।जिसको लेकर पीड़ित ने अपनी शिकायत चौकी प्रभारी खजूरी से किया। वही पीड़ित का आरोप रहा कि दबंग प्रभावशाली व्यक्तियों के प्रभाव में आकर चौकी प्रभारी खजूरी डॉ0 अभिषेक राय नेचौकी पर घुटने के बल नीचे जमीन पर बैठाया गया और रात में जमकर मारा पीटा गया। व्यापारी के साथ दुर्व्यवहार मारपीट होने की जानकारी मिलते ही वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत के अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरी के नेतृत्व में शुक्रवार को एसपी देहात अमित कुमार वर्मा से शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र के ब्यापारियो ने मुलाकात कर नाराजगी ब्यक्त करते हुए बताया कि चौकी प्रभारी खजुरी द्वारा पीडित को धमकाया गया कि अगर उपरोक्त भूमि को छोड़कर नही हटे तो फर्जी मुकदमे में फंसाकर जिन्दगी बर्बाद कर दूँगा। वही मनबढ़ दबंगो द्वारा खुले रूप से हत्या की चेतावनी भी दी जा रही है।  ब्यापारियों के मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल एसपी देहात अमित वर्मा ने एडिशनल एसपी नीरज पाण्डेय को जाँच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

वही इस बाबत एसपी देहात का कहना रहा कि चौकी प्रभारी पर लगाये जा रहे आरोप की जाँच एडिशनल एसपी को सौप दी गयी है रिपोर्ट आने पर दोष सिद्ध हुआ तो चौकी प्रभारी पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।मुलाकात करने वालो में प्रमुख रूप से वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत के अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरी,महामंत्री सन्नी जौहर,पूर्वांचल महिला अध्यक्ष सविता सिंह,महामंत्री नेहा सिंह,जिलाध्यक्ष शुभम सिंह,महामंत्री दिलीप स्वर्णकार,संगठन मंत्री दिलीप विश्वकर्मा,उप मंत्री वारिश शेख पिन्टू,उपाध्यक्ष प्रेम कुमार मोदनवाल, समीर खान,संतोष,मंटू,बाबू अली साबरी,इंदु स्वर्णकार,गोविंद स्वर्णकार,शुभम राजपूत समेत दर्जनों लोग रहे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट