जगापट्टी कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाई ताकत कोई जीता तो कोई हारा

हरहुआ /वाराणसी ।। रामेश्वर क्षेत्र के जगापट्टी गांव में स्व.रामसुन्दर त्रिपाठी,धनपत पहलवान व गंगा पहलवान के स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का उदघाटन रविवार को गढ़वाघाट आश्रम के शिष्य भारती प्रसाद ने फीता काटकर पहलवानों का हाथ मिलाकर शुभारम्भ किया।

वही मुख्य अतिथि काशी डेन चैनल के प्रबन्ध निदेशक धर्मेंद्र सिंह दीनू रहे।

इस अवसर श्री दीनू सिंह ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में ऐसे कुश्ती का आयोजन समय-समय पर होने से पहलवानों का मनोबल बढ़ता है।देश का गौरव आज पहलवानों के कन्धे पर है जो शासन -प्रशासन के बीच रहकर अपनी कुश्ती का प्रदर्शन करते है। यह देश के लिए गौरव की बात है।

कुश्ती दंगल में बीस हजारी कुश्ती सोनू यादव (जगापट्टी) व विजय कुमार (डीह )के बीच हुआ। जिसमें सोनू ने धोबिया पाट मारकर चित करते हुये जगापट्टी का गौरव बढ़ाया। 51 हजारी कुश्ती दंगल में नेहरू यादव (जगापट्टी ) व सोनू यादव (दिल्ली) के बीच हुआ। जिसमें नेहरू ने बाकुड़ी दांव मारकर दो मिनट में ही धूल चटाकर वाराणसी का नाम रोशन किया। वही कुश्ती दंगल में मंगलाबीर, जगापट्टी,डीएलडब्ल्यू,मुर्दहा,

तेन्दुई, ककरहिया, चौबेपुर,डुहिया, छाहि, मुंगवार, कछवां, मिर्जापुर,चक्का,चमाव सहित आदि जगहों के सैकड़ो पहलवानों की कुश्ती हुयी। जिसमें अधिकतर कुश्तीयां बराबरी पर रही।सबसे बड़ी कुश्ती साठ हजार की हुयी। जिसमें साकिर नुर (दिल्ली) व रमेश (गाजियाबाद) के बीच हुआ जो अंतिम कुश्ती काफी रोमांचक के बाद बराबरी पर रही। वहीं महिला कुश्ती रोमांचक रहा। इसमें नेहा (नरोत्तम पुर) व कामिनी (महनान) कथा  प्रिया (ककरहिया) व श्रृष्टि (ककरहिया) के बीच हुआ। जिसमें बालिकाओं की कुश्ती बराबरी पर रही।

दंगल में ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव, कुवर पहलवान,रतन यादव,महाबली त्रिपाठी, विनई त्रिपाठी,राजबली त्रिपाठी,राहुल त्रिपाठी, प्रोफ़ेसर संजय यादव, मनीष सिंह,  अवध नारायण यादव ,उमाशंकर यादव, प्रशांत यादव, सुनील यादव, प्रशांत सिंह गहरवार, प्रमोद सिंह ,संजय यादव का सहयोग सराहनीय रहा।

कुश्ती संयोजक सुरेन्द्र यादव,गोपी यादव व बबलू यादव ने आये हुए पहलवानों , अतिथियों व पत्रकार बन्धुओं का माल्यार्पण कर साफा बांधकर सम्मानित किया। संचालन रामसेवक मास्टर ,राजेश कुमार व लालजी यादव उर्फ झगडू रहे।वहीं रेफरी की भूमिका में सुभाष यादव, सुरेंद्र यादव , धीरज कुमार, वेद प्रकाश ने निभाई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट