नाबालिक फुटबॉल प्लेयर बच्चों की पिटाई करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

वाराणसी ।। शिवपुर थाना क्षेत्र के बीते दिनों शिवपुर के नार्मल स्कूल स्थित विवेक सिंह मिनी स्टेडियम से BHU में हो रहे फुटबॉल की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुछ नाबालिक फुटबाल खिलाड़ी बच्चों ने प्रतिभाग किया था जिसमे शिवपुर की विवेक सिंह मिनी स्टेडियम के फुटबॉल खिलाड़ियों की टीम हार गई थी और आधा दर्जन के करीब बच्चे बाद में अपने स्टेडियम शिवपुर के नार्मल स्कूल स्थित विवेक सिंह मिनी स्टेडियम पर आए थे जहां हारने पर गुस्साए फुटबॉल के शिवपुर के कोच मो0 शादाब उर्फ बिक्की जो बी0डी0ए0कालोनी शिवपुर के रहने वाले है ने जमकर बेल्ट हॉकी डण्डे एवम थप्पड़ से कमरा बंद करके जमकर मारपीट करके लहूलुहान कर दिया था जिस मामले में शिवपुर के इंद्रपुर खोरी निवासी उत्तम मौर्या पुत्र अरविन्द कुमार मौर्य समेत आधा दर्जन  बच्चों ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था जिस पर शिवपुर पुलिस दर्जनों बार आरोपी कोच मो0 शादाब उर्फ बिक्की को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी लेकिन आरोपी नही कोच शिक्षक  मिला ,बीतीरात प्रभारी निरीक्षक शिवपुर एस0आर0गौतम अपने संग उपनिरीक्षक विवेक सिंह के साथ पुरानी चुंगी के समीप चेकिंग अभियान में मासुर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नाबालिक फुटबॉल प्लेयर खिलाड़ियों को बुरी तरिके से पिटाई करने वाला आरोपी घर पर मौजूद है,सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शिवपुर एस0आर0गौतम अपने साथ उपनिरीक्षक विवेक सिंह के साथ दबिश दी जहाँ दबिश देने के दौरान उक्त आरोपी फुटबॉल कोच मो0 शादाब उर्फ बिक्की निवासी बीडीए कालोनी शिवपुर वाराणसी मिल गया जिसके बाद गिरफ्तार करते हुए शिवपुर पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट