वेक्टर जनित रोगों से बचाव की रैली निकालकर दी गई पुरे हरहुआ ब्लाक में जानकारी

वाराणसी । हरहुआ संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के तहत हरहुआ विकास खण्ड में 42 उपकेन्दो के अंतर्गत गावो में ए एनएम ,आशा,स्कुलबच्चे, आंगनबाड़ी व् सहायिका ने  रैली निकालकर जनजागरण का कार्य किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0आर के सिंह व् स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी हरिबंश यादव के अनुसार सरसवां में ए एनएम शिवा शुक्ला व् सहयोगी भगवानपुर में ममता ए एनएम ,आंगनबाड़ी आरती आशा सविता देवी उदयपुर  में सरोज सिंह ए एनएम के साथ आगनबाड़ी सुनीता पाण्डेय व् आशा सुमन सिंह के देखरेख में बृहद रैली निकालकर डेंगू,मलेरिया,कालाजार व् जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी से बचाव व् रोकथाम की जानकारी हैण्ड बिल ,पम्पलेट व् बैनर के जरिये दिया गया ।हर गांव में दवा का छिड़काव आवश्यक बताया। वायरल बुखार से प्रभावित गाँवो में मच्छररोधी दवा के छिड़काव आशा को तत्काल प्रभाव से कराने का निर्देश दिया। 15 अक्टूबर तक अभियान चलेगी जिसमे हर विभागों से सहयोग लिया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट