बिना टिकट वालो पर कार्यवाई करवाने गया तो खुद ही फस गया पुलिस के चंगुल में

कल्याण ।। जो दूसरों के लिए गड्डा खोदता है वह खुद उसमे गिरता है यह चरितार्थ एक युवक पर सटीक बैठता है जो बिना टिकट रेलवे में प्रवास करने वाले करीब 5 नाबालिग लड़कों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग लेकर अंबरनाथ में टिसी के पास गए एक फर्जी डॉक्टर को ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है बताया जा रहा है कि बच्चों पर कार्रवाई की मांग करने वाला ही बोगस डॉक्टर था ।

बता दें कि अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर 4 से 5 नाबालिक बच्चों को पकड़ कर उन पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग लेकर विक्की इंगले नामक एक युवक टीसी के पास गया और उसने अपनी पहचान रेलवे हॉस्पिटल के डिविजनल डॉक्टर के रूप में बताया टीसी ने विक्की से उसका आई कार्ड दिखाने को कहा उसको देख कर विक्की पर टीसी को संदेह हुआ तो उन्होंने फौरन कल्याण जीआरपी व आरपीएफ को इसकी सूचना दी जिसके पश्चात तत्काल पुलिस भी वहां पर आ पहुंची उसने विक्की के कागजात खंगालने शुरू किए तो उनके हाथ चौका देने वाली जानकारी लगी खुद विक्की ने नकली पहचान पत्र व कागजात बना रखे थे कल्याण जीआरपी महिला पुलिस अधिकारी अर्चना दुसाने ने बताया कि फर्जी डॉक्टर विक्की इंगले को गिरफ्तार कर उसके पास से डॉक्टर के साहित्य व रेलवे तथा शासन की 5 नकली पहचान पत्र जप्त किए गए हैं उसे 6 दिनों तक पुलिस हिरासत मिली है विक्की से अब यह जानकारी हासिल की जा रही है कि उसने यह कागजात कैसे बनवाएं और इसका वह कहां उपयोग कर रहा था ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट