12 किलो गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

कुरावर /राजगढ़ ।।  थाना प्रभारी कुरावर आर एस शक्तावत को   मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति, एक सफेद कलर का प्लास्टिक का थैला लिये जिस थैले में गाँजा भरा है को लेकर बोरखेड़ा जोड़ के पास बेचने की फिराख मे आ रहा है । 

सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु गठित टीम उनि गुंजा जमादार, उनि धर्मवीर पलैया, आर.215 मुकेश मीणा,आर. 376 प्रताप सिंह,आर. 130 भोपालसिंह को मुखबिर की सूचना के बताये अनुसार बोरखेड़ा जोड़ के पास तलेन रोड पहुंचे तो पुलिस को आता देखकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का व्यक्ति जिसके हाथ में एक सफेद रंग का प्लास्टिक का थैला है भागने लगा जिसे हमारा स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर थोड़ी दूर पर ही पकड़ा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम लखन राजपूत उम्र 25 साल निवासी पीपल्या वीरम थाना बोड़ा तहसील नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ का होना बताया। आरोपी के पास रखे सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले मे कुल 12 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा कीमती करीब ₹2,40,000/- रुपये का मशरुका आरोपी से जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 144/22 धारा – 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय नरसिंहगढ़ पेश किया जाएगा माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जाकर माल(गांजा) के संबंध में पृथक से पूछताछ की जाएगी।

उक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुरावर आर एस शक्तावत , उनि गुंजा जमादार, उनि धर्मवीर पलैया, प्रधान आरक्षक 199 प्रदीप बैरागी, आर. 215 मुकेश मीणा, आर.376 प्रतापसिंह, आर. 130 भोपालसिंह,आर. 788 हिम्मत यादव ,आर.466 अनिल, आर.200 लक्ष्मण, आर.811 रवि परमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट