पुलिस कर्मियों के साथ धक्कामुक्की व गालीगलौज करने वाला गिरफ्तार
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 06, 2022
- 430 views
कल्याण ।। देसलेपाड़ा कुंडल बिल्डिंग निवासी हेमंत मन्नुभाई कंसारा नें पहले तो मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में फोन करके गाली गलौज किया फिर जस्ट डायल से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक का नंबर लेकर उनसे भी अपशब्द बोला यही नहीं जब पुलोस हवलदार कोली तथा सहायक पुलिस निरीक्षक आंधले उसके घर पर जांच के लिए गए तो इन दोनों का कॉलर पकड़ लिया तथा गाली गलौज किया। मानपाड़ा पुलिस ने हेमंत मन्नुभाई कंसारा को गिरफ्तार कर उसके ऊपर सरकारी काम में बाधा डालने तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे पंहुचा दिया है, विस्तृत जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश डांबरे द्वारा की जा रही है।
रिपोर्टर