एंबुलेंस के चालकों व आशा ने किया साहनी कार्य

हरहुआ ।। विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कुरौली  हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए एंबुलेंस चालक अभय प्रताप टेक्निकल पुष्पेंद्र कुमार व आशा सुनिता देवी ने पीड़ित सुनीता देवी पति शिव कुमार,के साथ डिलीवरी कराने के लिए हॉस्पिटल जा रहे थे रास्ते में इतना तेज दर्द हुआ। कि पीड़ित झटपट आने लगी तब आशा व एंबुलेंस चालक ने  बहादुरी के साथ गाड़ी को रोककर रास्ते में ही डिलीवरी कराया जिससे बच्चा स्वस्थ रहा ।उसके बाद उसके बाद प्राथमिक सेंटर बेलवरिया ले जाया गया। इस कार्य से पूरे गांव में चर्चा की विषय बना।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट