अधिकारियों और ब्लॉक प्रमुख कि पंचायत बैठक संपन्न

वाराणसी-हरहुआ विकास खण्ड सभागार में क्षैत्र पंचायत की बैठक में बोलते हुए ब्लाक प्रमुख अशोक पटेल उर्फ संतोष पटेल ने कहा कि हरहुआ क्षेत्र में विकास योजनाओं को अमली जामा पहनाया जायेगा ।जल्दी ही क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी ।खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जनप्रतिनिधियों का सहयोग नितांत आवश्यक है ।

बैठक में क्षेत्र पंचायत की छः समितियों का भी गठन किया गया ।इसके पूर्व सभी सदस्यों ने माल्यार्पण करके ब्लाकप्रमुख का स्वागत किया । बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी डी पी सिंह, पशु चिकित्साधिकारी हरहुआ, डाक्टर मधुर गोपाल निगम, पूर्व प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य अखिलेश सिंह गोपाल ने भी विचार व्यक्त किये । ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद पटेल ने शुभकामनाये दी। बैठक के अंत में एडीओ पंचायत  प्रमोद पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।सञ्चालन बृजेश सिंह ने किया।

बैठक में एडीओ सहकारिता विनोद कुमार सिंह, एडीओ एजी कृष्णपाल सिंह , अखिलेश सिंह गोपाल पूर्व प्रमुख  ,एपीओ मनरेगा दिलीप दूबे ,अनुराग शुक्ल, कलिंदर मिश्रा,बेचू गौंड ,राकेश जायसवाल, रामखेलावन पटेल, धर्मेन्द्र रघुवंशी, सर्वेश मिश्रा, अशोक सिंह , बालेन्दर सिंह ,संजय ,सन्तोष व् भरत समेत बड़ी संख्या में बीडीसी  और ग्राम प्रधान  उपस्थित रहें ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट