
आपदा या शैतानियत - करोड़ों की पुंजी जलकर खाक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 17, 2022
- 361 views
कुमार चन्द्र भूषण तिवारी
कुदरा(कैमूर) ।। प्रखंड अंतर्गत रविवार दोपहर से जगह जगह इंसानों के शैतानीयत से आग लग गया जिसके वजह प्रखंड के कई गांव आज की चपेट में आ गया जिससे कि प्रखंड अंतर्गत करोड़ों की पुंजी जलकर खाक हो गया। निमिया ग्रामवासी बृज बिहारी पासवान का पूरा घर एवं सभी समान,प्रभु पासवान का पूरा घर एवं घर में रखी सारी पूंजी, कामेश्वर पासवान का पूरा घर एवं एक बकरी, नागेश्वर पासवान पूरा घर एवं 1 गोवंश पूर्ण रूप से घायल हो गया,दशरथ पासवान घर एवं घर में रखे सारे सामान, मुन्ना पासवान घर एवं घर में रखे सारे सामान, मनोज पासवान घर एवं घर में रखे सारे सामान ,काशी पासवान घर एवं घर में रखी सारी सामान, चंद्रमा राम पशुओं के लिए रखा हुआ पुआल, शंकर राम पूरा घर एवं घर में रखा हुआ सारा सामग्री, रामदयाल राम पूरा घर एवं घर में रखी हुई सामान, रामधनी राम पूरा घर एवं घर में रखा हुआ सारा सामान, मुकेश राम पूरा घर एवं घर में रखा हुआ सारा सामान, मंजू देवी पूरा घर एवं घर में रखा हुआ सारा सामान,उपेंद्र मिश्रा 150 बोझा सरसों का फसल ट्रैक्टर के ट्राली का टायर चार ट्राली गेहूं का भूसा, रामेश्वर सिंह यादव पशुओं के लिए रखा हुआ पुआल, बंधु राम दो ट्राली गेहुं का भूसा,दशरथ पासवान तीन गाड़ी गेहूं का भूसा, रीमा कुमारी पिता मनोज पासवान का सर्टिफिकेट एवं बैंक का पासबुक, जलकर खाक हो गया। वही पठखौलीया ग्रामवासी अमर यादव का दस कट्ठा गेहूं का फसल, दिलीप बरेठा 20बोझा गेहूं का फसल, भोला यादव का दस बोझा गेहूं का फसल, राजेश राम का बोझा गेहूं का फसल एवं पुआल, बल्केश्वर राम पाँच बोझा गेहूं का फसल एवं पुआल, शिवपूजन राम पुआल, राम इकबाल राम पशुओं के लिए रखा हुआ कुट्टी, दीपक गुप्ता पशुओं के लिए रखा हुआ कुट्टी,रविंद्र राम पुआल,दुर्गाराम भूसा, दयाशंकर पाठक कुटी जलकर खाक हो गया ग्रामीणों द्वारा कुदरा थाना एवं अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया मौके पर पहुंचकर कुदरा थाना में पदस्थापित अग्निशमन फाइटर मनोज कुमार द्वारा बहुत ही मस्सकत के बाद आग पर काबू पाया गया और आगे नुकसान होने से बचाया गया। आग की चपेट में आने से पठखौलिया,नसेज,भदौला,निमिया,गजिरहाँ,घरी,जरूहाँ इत्यादि गांवों में सरकारी फंड से लगाए गए हजारों हजार की संख्या में पौधे भी काफी मात्रा में झुलस गया। अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार द्वारा निमिया गांव में पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया गया एवं आग पीड़ितों को समझाते हुए आश्वासन दिया गया की आग पीड़ितों का हरसंभव सहायता किया जाएगा।
रिपोर्टर