 
                                                                                    
                                    "प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों से प्रदूषण" को ध्यान में रखकर बैठक का आयोजन
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Apr 23, 2022
- 522 views
कल्याण ।। कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में दिनों दिन आबादी में बढ़ोत्तरी हो रही है जिसके कारण प्रदूषण भी बढ़ रहा है तथा मनपा व नागरिकों की जिम्मेदारी है कि पर्यावरण को संतुलित रखने की दिशा में प्रयास किए जाएं इसी को मद्देनजर रखते हुए 26 अप्रैल को आचार्य अत्रे रंगमन्दिर में सुबह 11 बजे से मनपा आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी तथा शहर अभियंता सपना कोली देवनपल्ली की उपस्थिति में मनपा क्षेत्र में गणपति व देवी की मूर्ति में प्लास्टर ऑफ पेरिस का प्रयोग न करने तथा इसे पूर्ण प्रतिबंधित करने पर चर्चा बैठक की जाएगी।मनपा के कार्यकारी अभियंता योगेंद्र राठौड़ व पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा यह आह्वाहन किया गया है कि इस बैठक में अधिक संख्या में नागरिक शामिल हों।

 
                         
                         
                                                                                 
                                                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
रिपोर्टर