
आन लाइन जुआर दुकान पर कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 23, 2022
- 459 views
भिवंडी।। भिवंडी के नागांव परिसर में स्थित गोल्डविन आॅन लाइन लाॅटरी शाप के मालिक मोहम्मद आसिफ अमिनुद्दीन सिद्दीकी द्वारा अपने लाॅटरी शाप में आॅन लाइन पद्धति से जुआर चलाने की शिकायत शांतिनगर पुलिस को मिली थी। पुलिस ने उक्त दुकान पर छापेमारी कर दुकान में रखा कंप्यूटर सहित अन्य साहित्य कुल 15 हजार रुपये का मुद्देमाल जब्त कर लिया है। पुलिस अंमलदार सचिन नारायण भोये की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने दुकान मालिक सिद्दीकी के खिलाफ भादंवि की धारा 294 (अ), सहित महाराष्ट्र जुगार अधिनियम कलम 4,5 ,और लाॅटरी नियंत्रण व कर आकारणी और बक्षिस स्पर्धा अधिनियम 1958 के कलम 4 अन्वये मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस नाइक वडे कर रहे है।
रिपोर्टर