
शराबी ने पुलिस थाना में सिपाही को मारा थप्पड़
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 25, 2022
- 750 views
भिवंडी।।भिवंडी के कोनगांव पुलिस थाना में एक शराबी ने उत्पात मचाते हुए क्राइम इंस्पेक्टर के सामने ही सिपाही को थप्पड़ मार देने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने शराबी के खिलाफ भादंवि की धारा 353,332,504,506 सहित महाराष्ट्र दारूबंदी कायदा कलम 85 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक उल्हासनगर, गजानन नगर के रहने वाले रितेश चिंदू चव्हाण (24) ने शराब पीकर अपनी पत्नी के घर पर गाली गलौज करते हुऐ व दरवाजे पर लात मार कर तोड़ देने की शिकायत कोनगांव पुलिस थाना को फोन द्वारा प्राप्त हुई थी। जिसके कारण पुलिस ने शराबी चव्हाण को पकड़ कर कोनगांव पुलिस थाना ले आयी थी और पूछताछ कर नशे में धुत चव्हाण को गुन्हे शाखा के पुलिस इंस्पेक्टर पवार के समक्ष हाजिर किया था। इंस्पेक्टर पवार द्वारा आरोपी से नाम व पता पूछने पर आरोपी ने बताने से इनकार कर दिया और शराब के नसे में कहने लगा कि "मै पारधी समाज का हूं बड़े बड़े लोगों से मेरी पहचान है इसके आलावा पुलिसकर्मियो को भी अपशब्द कहने लगा। इसी दरमियान अपने कर्तव्य पर हाजिर पुलिस नाइक पांडुरंग वालींबा वनवे के कालर पकड़कर दीवार की तरफ जोरदार से धक्का मारते हुए उनके मुंह पर थप्पड़ भी जड़ दी। इस प्रकार की शिकायत पुलिस नाइक वनवे ने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर