फर्जी तरीके से बैनामा व धोखाधड़ी मामले में न्यायालय के आदेश पर कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वाराणसी-हरहुआ बड़ागांव थाने में  न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी के आदेश पर श्रवण कुमार पुत्र स्व्0 रामनरायन सिंह ग्राम मोहनपुर हरहुआ थाना बड़ागांव को बैनामा मे धोखाधड़ी के मामले में कई के खिलाफ भिभिन्न धारों मे मुकदमा दर्ज 419,420,467,468,471, 406, 504व्506 के तहत मुकदमा 7 अक्टूबर को दर्ज किया गया।  सुनीता देबी पत्नी सन्तलाल प्रजापति लक्ष्मणपुर थाना शिवपुर का निवासी हैं जिसका जमीन बैनामा कराया है। जिसमे  कूटरचित दस्तावेज में धोखाधड़ी  किया गया हैं और महिला को डराया धमकाया गया है जिससे महिला ने शिकायत न्यायालय में किया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट