औरा, हरहुआ व राजापुर ग्राम पंचायत मे अमृत सरोवर का भूमि पूजन हुआ संपन्न*।

 वाराणसी ।। हरहुआ ब्लाक मे आज औरा ,हरहुआ व राजापुर मे अमृत सरोवर निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ।

औरा ग्राम पंचायत मे सम्मानित जयप्रकाश पांडेय प्रधान श्रीमती विद्योत्मा देवी सचिव सुयश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से भूमिपूजन किया। मुख्य रूप से

एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह 

 प्रधान मुर्दहा रविन्द्र यादव, हरिश्चंद्र भारती, कन्हैया यादव,प्रतिनिधि संजय कुमार ,सेवा लाल, चम्पा व सोमारु प्रसाद ,सुयश श्रीवास्तव व कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

हरहुआ ग्राम पंचायत में पूर्व सैनिक मेजर बृजमोहन गुप्ता,प्रधान अनवर उर्फ अन्नू व सचिव गौरव कुमार ने संयुक्त रूप से भूमिपूजन किया। प्रमुख रूप से अवधेश 'सारथी', काशी सिंह, अनिल पांडेय, उजागर दुबे, दारा सिंह,प0 मिथिलेश मिश्र, सीमा देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

राजापुर मे हरहुआ ब्लॉक प्रमुख विनोद उपाध्याय 'बब्बू' के प्रतिनिधि बीडीओ हरहुआ प्रधान अनुजा चौबे , सेक्रेटरी अभिलाष ने संयुक्त रूप से भूमिपूजन किया। प्रमुख रूप से परदेश नारायण चौबे, चैतन्य पाठक, सतेन्द्र पाठक सहित कई ग्रामीण अतिथि उपस्थित रहे।

 बीडीओ हरहुआ धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि हरहुआ ब्लाक मे आठ अमृत सरोवरो का निर्माण कराया जाएगा ।औरा, हरहुआ,राजापुर,पुआरीकला,    उदयपुर,प्रतापपट्टी, सरायकाजी व पूरबपुर मे चयनित सरोवरो मे तालाब के किनारे फूलदार पौधो का वृक्षारोपण,पाथ वे,बेंच,सीढी,घाट तथा ध्वजारोहण हेतु बेस का निर्माण कराया जाएगा। कार्य की गुणवत्ता के लिए नोडल के तौर पर एडीओ  लोगों की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट