आॅयल गोदाम में भीषण आग। तीन गोदाम जलकर राख।

भिवंडी।। भिवंडी के ग्रामीण परिसरों में लाखों गोदाम बिना लाइसेंस व एन ओसी के ही चलाऐ जाने का मामला प्रकाश में आया है। अधिकांश गोदामों में आॅयल, केमिकल, रसायनिक पदार्थ आदि ज्वलनशील पदार्थ इकठ्ठा करके रखा जाता है। इन ज्वलनशील पदार्थों में आये दिन आग लगने की घटनाएं घटित होती रही है। जिसके कारण भारी मात्रा में जहरीला धुआं आसपास परिसरों में फैलता रहा है। दापोडा गांव के इंडियन कॉर्पोरेशन कंपाउड स्थित आय सी आय पीडी लाईट कंपनी में आज सुबह अचानक आग लग जाने से करोड़ों रूपये का माल जलकर राख हो गया। स्थानिकों ने बताया कि इस गोदाम में फर्नीचर पाॅलिश में इस्तेमाल होने वाला थ्रीनर, वारनिश आदि इकठ्ठा करके रखा गया था। गोदाम मालिक ने किसी‌ प्रकार का लाइसेंस, एन ओसी अथवा आग बुझाने की यंत्रणा  स्थापित नहीं किया था। जिसके कारण  ज्वलनशील पदार्थ में अचानक आग लग गयी। धीरे धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तीन गोदाम पूरी तरह से जलकर राख हो गये। गोदाम में रखा ज्वलनशील पदार्थ का ड्रम में विस्फोट होने से गोदाम के छतों का सीमेंट पतरा भी टूट गये है। आगजनी की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर भिवंडी पालिका, अग्निशमन विभाग की दो दमकल गाडियों और ठाणे महानगर पालिका की एक दमकल गाड़ी सहित स्थानीय पानी टैंकरों के मदद से आग को चार घंटे में काबू पाया है। घटना स्थल पर नारपोली पुलिस पहुँच कर पंचनामा व आग कैसे लगी इसकी जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट