जमीन बेचने के नाम पर हड़पे लाखो रुपये वापस माँगने पर पीड़ित के साथ किया गाली गलौज दिया जान से मारने की धमकी

वाराणसी ।। रोहनिया पुलिस ने दामाद व ससुर के खिलाफ धोखाधड़ी,अमानत में खयानत,गाली गलौज,जान से मारने की धमकी के मामलों में मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक चेतगंज थाना क्षेत्र के मलदहिया निवासी आशीष कृष्ण अग्रहरि नरऊर स्थित आराजी नम्बर 27 क/2 रकबा 0.0350 हेक्टेयर जमीन के रजिस्ट्री के लिए लोहता थाना क्षेत्र के कोरौता उचगांव निवासी सुरेश सिंह व रोहनिया थाना क्षेत्र के नरऊर गाँव निवासी विनोद सिंह को कुल उनतालीस लाख पच्चीस हजार छ सौ नब्बे रुपये अभी तक दिया उसके बाद जमीन रजिस्ट्री आशीष को ना करके किसी अन्य को कर दिया गया,जिसकी जानकारी होने पर जब आशीष इसका विरोध किया और अपने पैसो की माँग करने लगा तो चचेरे दामाद सुरेश सिंह व ससुर विनोद सिंह पैसा ना देने की बात करने लगे साथ ही गाली गलौज जान से मारने की धमकी इत्यादि दिए जिससे क्षुब्ध पीड़ित आशीष कृष्ण अग्रहरि थाना रोहनिया पहुँच प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाया।वही इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा का कहना रहा कि दो के खिलाफ धारा 420 , 406, 504 , 506 धोखाधड़ी सहित  धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जाँच पड़ताल की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट