
मानसून के खतरे को देखते हुए जिला अधिकारी कार्यालय ने पालिका को दिया स्पीड बोट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 01, 2022
- 682 views
भिवंडी।। आगामी कु़छ दिनों में मानसून आने की संभावना हवामान खाते द्वारा जताई जा रही है। ठाणे जिला अधिकारी राजेश ज.नार्वेकर ने सभी तहसीलदार व महानगर पालिका के आपातकालीन विभागों की व्यवस्था व खतरे से निपटने के लिए तैयारियों की एक समीक्षा बैठक आयोजित की थी। इसके साथ सभी को आने वाले खतरें से निपटने के तैयार रहने के लिए निर्देश दिये है। बतादें कि भिवंडी पालिका सीमा से सट कर कामवारी नदी का प्रवास है। इस नदी के कारण प्रत्येक वर्ष शहर के निचले हिस्सों में पानी भरने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। इसके आलावा नदी के किनारे रहिवासी घनी बस्तियां है। बाढ़ के समय पालिका प्रशासन नाव के सहारे नागरिकों को बाहर निकलने व राहत पहुंचाने का कार्य करती है। किन्तु प्रशासन के पास स्पीड बोर्ड नहीं होने के कारण आपातकालीन परिस्थिति में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को आपातकालीन विभाग प्रमुख फैसल तातली ने पूर्व आयुक्त सुधाकर देशमुख को पत्र व्यवहार कर अवगत करवाया था। तत्कालीन आयुक्त सुधाकर देशमुख मे इस समस्या को ठाणे जिला अधिकारी के समक्ष रखा था। जिसके कारण आज जिला अधिकारी कार्यालय ने मनपा प्रशासन के आपातकालीन विभाग को एक स्पीड बोर्ड भेंट दी है। जिसका परीक्षण आपातकालीन विभाग प्रमुख फैसल तातली के नेतृत्व में वाराला तालाब में किया गया।
रिपोर्टर