रामलीला कमेटी का हुआ मुकुट पूजा

रिपोर्ट-यस राजन

भदोही जनपद के सरई पठखानी गांव में जय श्री राम रामलीला कमेटी का हुआ मुकुट पूजा जिसमे सभी कलाकार अपना अपना  पाठ मुकुट पूजा में कर के सुभारम्भ किया और  प्रतिज्ञा लिया कि तन मन धन से पूर्ण सहयोग देंगे। जिसमे यश पाठक(राजन) , अवधेश पाठक, ताड़केश्वर नाथ पाठक, डॉ रविशंकर पाठक ,ओम कार पाठक, जयशंकर पाठक,धीरज पाठक, शुभाष पाठक, गोटू पाठक सुनील पाठक  आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट