साढ़े सात लाख रूपये कीमत का प्रतिबंधित पान मसाला जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर में विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला की बिक्री बड़े स्तर पर करने की सूचना अन्न सुरक्षा अधिकारी को मिली थी। जिसके तहत अन्न व औषध प्रशासन ठाणे विभाग के अन्न सुरक्षा अधिकारी माणिक आबासी जाधव ने अपने दल बल के साथ कल शाम साढ़े चार बजे के दरमियान बागी फिरदोस मस्जिद के पास स्थित डायमंड अपार्टमेंट, रूम नंबर 203/101 में छापेमारी कर लगभग 7 लाख 6 हजार 952 कीमत के पान मसाला, गुटखा और सुगंधित तंबाकू को जब्त किया है। इसके साथ ही गैबीनगर रोड़ स्थित गुलजार नगर, केजीएन काॅम्पलेक्स निवासी अब्दुला हिसामुद्दीन खान के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में अवैध रुप से प्रतिबंधित गुटखा , सुगंधित सुपारी इकठ्ठा करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अब्दुला खान के खिलाफ भादंवि की धारा 188,272,273,328 सहित अन्न सुरक्षा मानक कायदा के विभिन्न कलमानुसार मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक डी.डी.मारणे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट