17 जून को पार्षद पद के लिए 20 नामांकन पत्र हुए दाखिल

तलेन ।। नगरी निकाय चुनाव के तहत नगर परिषद पार्षद पद के लिए टप्पा कार्यालय तलेन में 17 जून को 20 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अभी तक नगर परिषद पार्षद पद के लिए कुल 71 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए ।

जिसमें वार्ड क्रमांक 1 के लिए 6 नामांकन, वार्ड क्रमांक 2 के लिए 6नामांकन, वार्ड क्रमांक 3 के लिए 5 नामांकन, वार्ड क्रमांक 4 के लिए  10 नामांकन, वार्ड क्रमांक 5 के लिए 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 6 के लिए  6 नामांकन, वार्ड क्रमांक 7 के लिए  3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 8 के लिए 2 नामांकन ,वार्ड क्रमांक 9 के लिए 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 10 के लिए  2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 11 के लिए 6 नामांकन, वार्ड क्रमांक 12 के लिए 7 नामांकन,  वार्ड क्रमांक 13 के लिए  6 नामांकन , वार्ड क्रमांक 14 के लिए  3 नामांकन तथा वार्ड  क्रमांक  15 के लिए 4 नामांकन पत्र प्राप्त हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट