भिवंडी पालिका के माध्यमिक स्कूलों में 100 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 17, 2022
- 422 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के माध्यमिक स्कूलों में 100 प्रतिशत विद्यार्थियों ने बाजी मारते हुई उत्तीर्ण हुए है। पालिका आयुक्त विजयकुमार म्हसाल ने उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। बतादें कि महानगर पालिका द्वारा मराठी माध्यम की 4, उर्दू माध्यम 4, तेलगु माध्यम 2 व हिन्दी माध्यम की एक कुल 11 माध्यमिक स्कूल संचालित है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्वारा मार्च 2022 में एस एससी परीक्षा में कुल 801 विद्यार्थी सहभागी हुए थे। जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए है। उर्दू माध्यम स्कूल की कुमारी खान अल्फियाबानो आसिफ अहमद को 85. 80 प्रतिशत, मराठी माध्यम स्कूल की कुमारी अर्चना सराफदार को 82.00 प्रतिशत, तेलगू माध्यम की कुमार मेरगु प्रवीण मधुकर को 85 प्रतिशत और हिंदी माध्यम के कुमार मंसरी नदीम सरवर को 64.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए प्रथम क्रमांक से उत्तीर्ण हुए है। एसएससी परीक्षा में पालिका के स्कूलों का 100 प्रतिशत परिणाम आने पर सभी विद्यार्थियों को पालिका आयुक्त विजयकुमार म्हसाल, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, माध्यमिक शिक्षण विभाग प्रमुख उपायुक्त नूतन खाडे, शाला विभाग सहाय्यक आयुक्त अनुराधा बाबर और माध्यमिक शाला विभाग प्रमुख सौदागर शिखरे तथा सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।
रिपोर्टर