अवैध रूप से लगी हाथ गाडियों पर पालिका की कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 19, 2022
- 535 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य बेहतरी के लिए अवैध रूप से लगी हाथ गाडियों पर पालिका आयुक्त के आदेशानुसार कार्रवाई करने की मुहिम शुरुआत की है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त सुनिल भोईर ने अपने दल बल के साथ देर शाम नझराना टाकीज, सुभाष गार्डन के पास पहुँच कर अवैध रूप से लगी ठेला गाडियों पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न प्रकार के चार्ट, चाइनीस की गाडियों को बंद करवा दिया। इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर दोबारा हाथ गाडियां लगी मिली तो हाथ गाडियों का जब्तीकरण के साथ मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बतादें कि सुभाष गार्डन के पास अवैध रूप से गाडियां लगाकर चाइनीस, वडापाव, चाट मसाला आदि सामग्री बेची जाती है। जिसके कारण नझराना टाकीज से मंडाई तक पूरे क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है। यही नहीं इन हाथ गाड़ियों पर खाने की घटिया सामग्री बेचें जाने की शिकायत सहायक आयुक्त सुनिल भोईर को मिली थी। जिसे उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेते हुए देर शाम कार्रवाई कर हाथ गाडियों को वहां से हटवा दिया है। इस कार्रवाई से हाथ गाडी मालिकों में हड़कप मचा हुआ है।
रिपोर्टर