देशी पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

भिवंडी।। आगामी कुछ महिने में भिवंडी पालिका का चुनाव होने वाला है। चुनाव के दरमियान हथियारों का इस्तेमाल होने की संभावना को देखते हुए भिवंडी पुलिस चौकन्ना है। इसी के अंर्तगत भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से देशी पिस्तौल सहित पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस के सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह ने अवैध हथियारों का जब्तीकरण करने के लिए निर्देश जारी किया है इसके तहत ही भिवंडी क्राइम ब्रांच युनिट - 2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ ने विविध टीम तैयार कर अवैध रूप से रखे गये हथियार की शोध शुरू करवाया है। इसी दरमियान सचिन गायकवाड़ को खबरी द्वारा गुप्त सूचना मिली कि मालेगांव निवासी आकाश सुरेश हजारे (24) नामक व्यक्ति हथियार लेकर भिवंडी एसटी डिपों के पास स्थित पानी टंकी के पास आने वाला है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार,पुलिस हवलदार सुनिल सालुंखे, पुलिस नाईक साबीर शेख,रंगनाथ पाटिल,पुलिस सिपाही भावेश घरत, जालींदर सालुंके के टीम ने भिवंडी एसटी डिपो के पास नाकाबंदी कर आकाश सुरेश हजारे नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अंग तलाशी ली। जिसके पास से एक देशी पिस्तौल सहित पांच जिंदा कारतूस कुल 31 हजार 500 रूपये का मुद्देमाल जब्त किया। अवैध हथियार रखने के जुर्म में हजारे के खिलाफ निजामपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार  कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट