राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग का 23 जून को भिवंडी पालिका का दौरा

भिवंडी।। महाराष्ट्र राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ज.मो.अभ्यंकर व सदस्य आर.डी.शिंदे (सेवा), के.आर.मेढे ( समाजिक व आर्थिक सदस्य) आदि 23 जून को भिवंडी पालिका के दौरे पर आने वाले है। यह दौरा सुबह 12 बजे से शुरू होगा। इसके साथ ही एक बजे से चार बजे तक पालिका मुख्यालय के सभागृह हाल में पालिका आस्थापना विषयक संबंधी भर्ती प्रकिया,शिकायतें, पदोन्नति, सफाई कर्मचारियों के मिलने वाली सुविधाएं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की बस्तियों के लिए आरक्षित निधि एवं खर्च की समीक्षा आयुक्त एवं संबंधित अधिकारियों से चर्चा के दौरान की जायेगी। शाम चार बजे से पांच बजे तक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संघटना व नागरिकों के निवेदन स्वीकार करने व उनके साथ चर्चा के समय तय किया गया है। इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट