भिवंडी पालिका के कच्चा प्रारूप, प्रभाग रचना संबंधी हरकती अर्ज जमा करने के आखिरी दिन हरकतों की बौछार

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के पार्षदों हेतु चुनावी रणभेरी बज चुकी है। वही पर राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार भिवंडी पालिका आयुक्त ने प्रभागों का कच्चा प्रारूप, प्रभाग रचना जाहिर कर दी है। इस कच्चा प्रारूप, प्रभाग रचना संबंधी हरकती अर्ज जमा करने के लिए आज अंतिम तारिख होने के कारण इच्छुक उम्मीदवारों ने लंबी कतार लगाकर हरकती अर्ज जमा किया गया। पालिका के निर्वाचन कार्यालय में आज सुबह से दोपहर तीन बजे तक 125 हरकती अर्ज जमा हुई है।
 गौरतलब हो कि भिवंडी पालिका का इस बार तीन सदस्यीय पैनल पद्धति से चुनाव संपन्न होने वाला है। जिसके लिए 34 प्रभागों में कुल 101 पार्षद चुने जायेंगे। चुनाव आयोग ने इसके लिए 8 जून को पालिका का कच्चा प्रारूप, प्रभाग रचना जाहिर किया था। इस कच्चा प्रारूप, प्रभाग रचना संबंधी हरकती अर्ज जमा करने के लिए 20 जून यानि आज आखिरी दिन होने के कारण पालिका के निवडणूक कार्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक 125 हरकती अर्ज आने से कुल हरकती अर्ज की संख्या 219 पर पहुँच गयी है। 8 जून से 19 जून तक केवल 94 हरकतें अर्ज जमा हुई थी। इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा जमा की गयी हरकती अर्ज की सुनवाई 29 जून को होने वाली है। इसके लिए चुनाव आयोग ने मुंबई जी.एस.टी.के सहायक आयुक्त अनिल भंडारी को सक्षम अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। बतादें कि प्रभाग समिति क्रमांक एक में 02, प्रभाग समिति दो में 01, प्रभाग समिति तीन में 09, प्रभाग समिति क्रमांक चार में 06, प्रभाग समिति क्रमांक पांच में 00 तथा पालिका के निवडणूक विभाग में 201 कुल 219 हरकती अर्ज जमा हुई है। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट