बार के कैश काउंटर से लाखों रुपए लेकर नौकर फरार

भिवंडी।। भिवंडी के कल्याण नाका पर स्थित आम्रपाली बार एंड रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक नौकर ने बार मालिक को चूना लगाते हुए बार के कैश काउंटर में रखे लाखों रूपये लेकर फरार होने की घटना घटित हुई है। बार व रेस्टोरेंट के मैनेजर रोहित संतोष मेहता ने शहर पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बार में वेटर की नौकरी करने वाले उत्तर प्रदेश, गाजीपुर जिले के जीयमा कसबा निवासी अरविन्द कुमार मोतीलाल गुप्ता (२२) पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अरविन्द कुमार गुप्ता ने कैश काउंटर में रखे एक लाख तीस हजार रूपये को कल साढ़े आठ बजे के दरमियान काउंटर को तोड़ कर रूपये चोरी कर लिया है। जिसकी जानकारी मिलने पर बार व रेस्टोरेंट मैनेजर मेहता ने शहर पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। किन्तु अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शरद पवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट