
2 लाख रूपये कीमत की बिजली चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 23, 2022
- 519 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के उड़ान दस्ते ने बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कर स्थानीय पुलिस थानों में फौजदारी के तहत मामला दर्ज करवा रही है। इसी क्रम में कंपनी के सह व्यवस्थापक श्रीकांत राघो लुगणा पुरप्पु ने गैबीनगर, साईनगर परिसर के गैबीपीर रोड़ पर स्थित मकान नंबर 1968 छापेमारी कर मिनी सेक्शन से अवैध कनेक्शन कर 12 अप्रेल 2021 से 11 अप्रेल 2022 के दरमियान 8481 युनिट बिजली इस्तेमाल कर 2 लाख 2 हजार 512 रुपये कीमत की बिजली चोरी करने वाले शेख मोहम्मद हारून हाफिज इलियास के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मोहम्मद हारून के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे है।
रिपोर्टर