एक्सपायरी उत्पादों का हब बना भिवंडी फल-फूल रहा अवैध कारोबार

भिवंडी।। शहर एवं आसपास क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल के नाम पर ब्रांडेड कंपनियों के एक्सपारी उत्पाद बेचे जा रहे है। ऐसे उत्पादनों की बिक्री कर नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रशासक को इसकी जानकारी होने के बावजूद ऐसे दुकानदारों पर किसी प्रकार की कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य सामग्री से लेकर कॉस्मेटिक उत्पाद, चाय की पत्ती और दैनिक आवश्यकता के मसाले जो एक्सपायर हो चुके है या समाप्त होने वाले है। ऐसे एक्सपायरी उत्पाद खरीदने वाले माफिया गिरोह के सदस्य शॉपिंग मॉल मैनेजर अथवा संबंधित विभाग से संपर्क कर एक्सपायरी वस्तुओं को निस्तारण के नाम पर कचरे के भाव में खरीद लेते है, किन्तु वस्तुओं का निस्तारण ना कर इनके लेबल बदली पर उसकी नई पैकिंग कर दी जाती है यही नहीं यहाँ तक उस वस्तु का एक्सपायरी तिथि बदल दी जाती है ऐसी वस्तुओं को आधी कीमत पर बेचे जाने का गोरखधंधा भिवंडी के विभिन्न क्षेत्रों में  चल रहा है। शहर के स्लम क्षेत्र शांतिनगर, गैबी नगर,खांडू पाडा, तीनबत्ती, ईदगाह रोड,भंडारी कंपाउंड, मधु नगर, विट्ठल नगर, खड़क रोड, खाड़ीपार आदि क्षेत्रों में कारोबार फल-फूल रहा है। बतादें कि पड़घा, रहनाल, काल्हेर, पूर्णा, दापोडा, पिंपलास आदि क्षेत्रों में बने गोदामों से मुंबई और मुंबई के उप नगरों में खाद्य पदार्थ, सौंदर्य प्रसाधन और रसायनों की आपूर्ति की जाती है। इन उत्पादों में टूथपेस्ट, आवश्यक तेल, साबुन, फिनायल, पाउडर,ब्रांडेड कंपनी के स्नैक्स, चावडर, वेफर्स चॉकलेट,जूते, कपड़े आदि खाद्य पदार्थों का समावेश होता है।जिसकी एक्सपायरी तारिख समाप्त होने के बाद इसका निस्तारण करना आवश्यक होता है। किन्तु कंपनी के मैनेजर ऐसे गिरोह से संपर्क कर ऐसे उत्पादनों की बिक्री कचरे के भाव में कर देते है। हैरानी की बात यह है कि सरकारी प्रशासन और खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों की क्या इसकी जानकारी नहीं है अथवा जानबूझकर मूकदर्शक बने हुए है। ऐसा आरोप जागरूक नागरिकों ने लगाते हुए दुकानदारो पर कार्रवाई करने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट