कार ड्राइवर ने ट्रक से किया डीजल चोरी

भिवंडी।। भिवंडी के काल्हेर गांव स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने खड़ी ट्रक के डीजल टंकी से अज्ञात कार ड्राइवर ने डीजल चोरी करने की घटना घटित हुई है। ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करने वाले ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।पुलिस के मुताबिक काल्हेर गांव, श्री हरिअंत कंपाउड स्थित महावीर ट्रांसपोर्ट के सामने भारत बेज कंपनी की 12 चक्के वाली ट्रक क्रमांक टीएन 18 बी एफ 4032 पार्क थी। मध्य रात्रि के दरम्यान स्विफ्ट कार नंबर एम एच 05  सी एच 3681 के ड्राइवर ने ट्रक के टंकी से लगभग 300 लीटर डीजल चोरी कर लिया। ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करने वाले ओखाराम भगवानजी देवासी ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ 28,500 कीमत के डीजल चोरी के मामले में मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक डी. डी.पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट