प्राचीन बनकटी हनुमान मंदिर के गर्भगृह में घुसा बरसात का पानी

जल संस्थान एवं नगर निगम की खुली पोल                   

वाराणसी ।। काशी के प्राचीन बनकटी हनुमान मंदिर के गर्भ गृह मे  इस बार फिर बरसात का पानी  घुस गया। पिछले बरसात में पानी गर्भ गृह में घुसा था तो जल संस्थान के महाप्रबंधक ने निरीक्षण किया था। 

इसके पश्चात गली में नई पाइप लाइन डाली गई और दावा किया गया कि मंदिर में पानी नहीं घुसेगा लेकिन जल संस्थान जल  और नगर निगम के इस दावे की इस बरसात ने पोल खोल दिया और इस बार फिर से गर्भ गृह में बरसात का पानी घुस गया। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित गया प्रसाद मिश्र ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह में पानी घुसने के कारण भगवान की शयन आरती पानी में खड़े होकर करना पड़ा। यह बहुत ही दुखद है कि काशी जैसे धार्मिक एवं प्राचीन नगरी में मंदिरों में बरसात का पानी घुस जा रहा है ।वहीं सामाजिक कार्यकर्ता  रामयश मिश्र ने बताया कि पिछले बार जब बरसात का पानी  घुसा था तो जल संस्थान के महाप्रबंधक मंदिर आए थे और निरीक्षण के दौरान पाइप के लिकेज  की बात कही और लाखों रुपए खर्च करके पूरा नया पाइपलाइन डाला गया और दावा किया गया कि अब बरसात का पानी मंदिर में नहीं करेगा लेकिन उनके दावों के बावजूद इस बार फिर मंदिर में बरसात का पानी घुस गया है। जिला प्रशासन से अपील की है कि वह कुछ ऐसी व्यवस्था करें कि मंदिर में बरसात का पानी प्रवेश नहीं करें मंदिर में प्रतिदिन हजारों लोग दर्शन पूजन करने आते हैं और बरसाती पानी को देखकर उनके आस्था को ठेस लगती है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट