नवमी के अवसर पर मन्दिर पर हुई भव्य आरती,भक्तो की उमड़ी भारी भीड़।  

वाराणसी- हरहुआ विकास खण्ड  के हरहुआ वार गांव  स्थित देवी माता मन्दिर में नवमी पर्व पर भव्य आरती डॉ0 सी पी सिंह व्  अजगरा विधायक कैलाश नाथ सोनकर ने किया। संघर्ष सेवा समिति व् माँ दुर्गा पूजनोत्सव के अध्यक्ष रामधनी यादव "नेताजी" के अनुसार यह आयोजन 50 वर्षो से लगातार किया जाता है।जिसमे स्थानीय जनसहयोग से किया जाता है। अजगरा विधान सभा क्षेत्र के विधायक कैलाश नाथ सोनकर ने आरती अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में देवी पूजन कर शक्तियो का आह्वाहन किया गया जो जन कल्याण का कार्य करती हैं।

उक्त अवसर पर हरिनाथ पटेल मास्टर जी ,बाबूलाल यादव ,सत्यप्रकाश व् रामधनी सहित गांव के सैकड़ो महिलाओ व ग्रामीणों के तात लगे रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट