स्वास्थ्य विभाग व कर्मचारियों ने पहुंचे गाँव किया दवा का छिड़काव।

वाराणसी-हरहुआ-हरहुआ विकास खण्ड कई गावों मे सरकार के आदेश पर चला अभियान डेंगू ,मलेरिया ,कालाजार व् जापानी इंसेफ्लाइटिस बीमारी की रोकथाम के लिए दिए गए जिला प्रशासन के आदेश के मद्देनजर हरहुआ पीएचसी प्रभारी डॉ0आर0 के0 सिंह के नेतृत्व में मलेरिया विभाग के कर्मचारी व् विभागीय कर्मियो को लेकर लमही व् सरायकाजी ग्राम पंचायत में डी लार्वा नामक दवा का छिड़काव कराया। लमही में पूर्व प्रधान व् वर्तमान प्रधान पति सन्तोष सिंह ए एनएम ऋतू सिंह ,आशा किरन देवी मलेरिया कर्मचारी मदन ,सूरज ,माखन व् राकेश ने सघन अभियान चलाकर छिड़काव किया। साथ ही साथ भगवानपुर व् गोसाईपुर मोहांव में हॉउस विजीट भी किया। वहीं डॉक्टर ने ग्रामीणों को सुक्षाव भी दिये डेंगू से व मलेरिया से बचने के लिये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट