चोरों ने दिनदहाड़े लाखों का वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरा व पेन ड्राइव उड़ाया

हरहुआ/वाराणसी ।। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौकी अंतर्गत वाजिदपुर रिंग रोड के समीप आदर्श वीडियो मिक्सिंग सेंटर जो शादी विवाह में कार्य करता है। जिसके दुकान से लाखों रुपये के तीन वीडियो कैमरा दिनदहाड़े चकमा देकर ले उड़े। 

हरहुआ बाजार से सटे लंबे रोड वाजिदपुर मोड़ पर स्थित दुकान पर सायं चार बजे मोटरसाइकिल चालक दुकान पर पहुंचा। दुकान का आधा शटर गिराकर दुकानदार राकेश विश्वकर्मा बगल में काम से गया था।इसी बीच शातिर चोर लगभग चार लाख रुपये का तीन वीडियो मिक्सिंग कैमरा ले उड़ा। जब दुकान पर दुकानदार पहुंचा तो सामान न होने पर अवाक हो गया।घटना की जानकारी हरहुआ पुलिस को दी।पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौके पर सी सी टीवी कैमरे में देखा तो एक बाइक सवार लेकर जाते दिखाई दिया। दुकानदार ने हरहुआ पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। हरहुआ पुलिस जांच में जुट गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट