दैनिक हिंदी अखबार के पत्रकार बाईक दुर्घटना में हुए घायल

नुआंव (कैमूर)।। अपने गांव नुआंव से निजी काम से भभुआ जा रहे दैनिक हिंदी अखबार के पत्रकार सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता उर्फ गुड्डू की बाईक एक अनियंत्रित बाईक के टकरा जाने से बुरी तरह घायल हो गए।जिन्हे स्थानीय लोगो की मदद से निजी अस्पताल ले जाया गया।जहाँ डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताए।प्राप्त जानकारी के अनुसार वह किसी काम से  जिला मुख्यालय भभुआ जा रहे थे तभी रामगढ़ मोहनिया पथ पर मोहनिया की तरफ से अनियंत्रित तेज गति से आ रही वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वह बुरी तरह लहुलहान हो गए।घटना के बारे में बताया जाता है की हादसे के बाद स्थानीय लोगो ने रोड के किनारे पड़ा देख तत्काल निजी क्लीनिक ले गए। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।चिकित्सक ने बताया कि चिंता की कोई बात नही हैं। तत्काल बेड रेस्ट की सलाह दी है।घटना की जानकारी मिलने के बाद कई स्थानीय नेता समाजसेवी व पत्रकार  उनके घर नुआंव पहुंच कर कुशलक्षेम जाना और भगवान से जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट