राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत ने लगाया शिविर

मथुरा । लगभग 190 श्रमिकों का श्रम कल्याण बोर्ड में पंजीकरण कराया गया । राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन की प्राथमिक सदस्यता भी प्राप्त की सभी ने । 30 गांव में संगठन की कार्यकारिणी गठित की गयी । संगठन जमीनी स्तर पर कार्य करता है । पात्रों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी । ग्रामीणों को जागरूक रहने की आवश्यकता । हर गांव में संगठन के प्रतिनिधियों की नियुक्ति की जा रही है इच्छुक युवा सम्पर्क करें ।शिविर की संयोजक भावना शर्मा राष्ट्रीय महा सचिव रहीं । शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मृदुल शर्मा भी उपस्थित रहे । शिविर 20 अक्टूबर को पुनः श्री जे 0 पी 0 मिश्र स्मारक इण्टर कालेज नगला मोहान जूगसना मथुरा में लगाया जाना है जिससे अन्य श्रमिकों को भी लाभ मिल सके । नवनियुक्त ग्राम प्रतिनिधियों में सत्येंद्र चौधरी शिवकुमार नगला वाला से , जुगेँद्र सिंह, पवन सिंह  पचावर से , सूरज सिंह श्री नगर से , पुष्पेन्द्र सिंह दघेन्टा से , रदोई बुर्ज से अजय चौधरी एवम योगेश कुमार , एवम अन्य गांव से भी संगठन के प्रतिनिधि नियुक्त किये गये । शिविर में विभागीय अधिकारी अशोक कुलश्रेष्ठ जी एवम कर्मचारी सत्येंद्र सिंह भी उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट