मॉडल प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री

पिंडरा ।। विकासखंड बड़ागांव के मॉडल प्राथमिक विद्यालय सगुनहाँ में शुक्रवार को पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप कुमार ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर की साफ सफाई शिक्षा का स्तर मिड डे मील व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। वही मिड डे मील रसोई घर मे पहुंच कर मीनू के आधार से बनी हुई खिचड़ी का स्वाद भी चखा उसके बाद बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षकों से भी बातचीत की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सगुनहाँ मॉडल प्राइमरी स्कूल का रखरखाव की व्यवस्था बड़े ही अच्छे तरीके से किया जा रहा है। बच्चों के पठन-पाठन का कार्य भी शिक्षकों के द्वारा पूरी निष्ठा के साथ कराया जा रहा है। इस तरह की व्यवस्था 2017 के पहले विद्यालयों में नहीं देखी जा रही थी लेकिन सरकार के प्रयास व अच्छा शिक्षा नीति के चलते प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय आज के दौर में मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित हो रहे हैं। शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने को लेकर सरकार के द्वारा नेक पहल किया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि प्राथमिक विद्यालयों से प्रतिवर्ष दो करोड़ बच्चों को परिषदीय विद्यालय में स्कूल चलो अभियान के तहत ले जाने का लक्ष्य रखा गया है जो इस वर्ष जुलाई से प्रारंभ कर दिया जाएगा। वही दो साल महामारी के चलते पठन-पाठन की व्यवस्था कुछ अस्त-व्यस्त हो गई थी लेकिन अब पुनः धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। शिक्षा मित्रों के समायोजन के बारे में पूछे जाने पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार किसी के अहित की बात नहीं करना चाहती है शिक्षा मित्रों के समायोजन की प्रक्रिया के बारे में सरकार विचार विमर्श कर रही है। शिक्षा विभाग ऐसा विभाग है जो  बच्चों और सभी का हित करती है ऐसे में शिक्षक भी खुश रहें और साथ ही साथ बच्चे भी खुश रहें। जिसको लेकर प्रयास किया जा रहा है शिक्षामित्रों का समायोजन और उनके लिए एक बेहतर योजना बनाई जाए जिस पर सरकार के साथ शिक्षा विभाग प्रयासरत है। निरीक्षण के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री का विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। वही बच्चों ने बेसिक शिक्षा मंत्री का तिलक लगाकर स्वागत व अभिनंदन किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट